Friday, Mar 29 2024 | Time 12:27 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


बिजली विभाग का कनिष्ठ अभियंता पांच हजार रिश्वत लेता काबू

सिरसा, 21 अगस्त (वार्ता) हरियाणा के सिरसा में आज शाम सतर्कता विभाग की एक टीम ने बिजली निगम के कनिष्ठ अभियंता को एक किसान से पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा।
सतर्कता विभाग के निरीक्षक हरमीत सिंह ने बताया कि बालासर गांव के एक किसान ने शिकायत की थी कि उनके ट्यूबवेल का बिजली ट्रांसफार्मर जल गया था जिसे बदलने की एवज में सिरसा के रानियां डिवीजन में तैनात कनिष्ठ अभिंयता आत्मा राम ने दस हजार रुपयों की मांग की थी।
शिकायत के आधार पर विजीलेंस विभाग ने जिला उपायुक्त अशोक गर्ग के मामला संज्ञान में लाने के बाद एक टीम बनाई और आज शाम उसे सिरा के आटो मार्केट में किसान से पांच हजार रुपये एडवांस लेते समय रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत विजीलेंस विभाग के हिसार स्थित थाना में अभियोग दर्ज कर लिया गया है।
सं महेश
वार्ता
image