Saturday, Apr 20 2024 | Time 03:51 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


मानसून शिथिल पड़ने से बाढ़ प्रभावित इलाकों को मिली राहत

चंडीगढ़ ,26 अगस्त (वार्ता)पंजाब सहित पश्चिमोत्तर क्षेत्र में अगले कुछ दिनाें तक दक्षिण पश्चिम मानसून शिथिल पड़ने से भारी बारिश के आसार कम ही हैं तथा कहीं कहीं बारिश सकती है ।
मौसम केन्द्र के अनुसार अगले चार दिनों में क्षेत्र में कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है । पिछले चौबीस घंटों में कुछ स्थानाें पर बारिश हुई । हिमाचल प्रदेश में कहीं कहीं बादल फटने से काफी नुकसान हुआ तथा शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग अवरूद्ध हो गया । राज्य में अभी नदियां तथा नाले उफान पर हैं और आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है । सैकड़ों लिंक ,राज्य मार्ग बंद पड़े हैं ।
पंजाब में पिछले चौबीस घंटों में कहीं कहीं हल्की बारिश हुई जिससे बाढ़ प्रभावित इलाकों को राहत मिली । इन इलाकों में अभी तक कई फुट पानी भरा हुआ है ।
शहर में पिछले चौबीस घंटों में 18 मिलीमीटर बारिश हुई जिससे न्यूनतम पारा 26 डिग्री , अंबाला 23 डिग्री , हिसार 26 डिग्री , करनाल 25 डिग्री , नारनौल 23 डिग्री , रोहतक 24 डिग्री , भिवानी 26 डिग्री , अमृतसर 25 डिग्री , लुधियाना 25 डिग्री , पटियाला 26 डिग्री , गुरदासपुर 25 डिग्री , दिल्ली 25 डिग्री , जम्मू में 46 मिमी वर्षा तथा पारा 22 डिग्री और श्रीनगर 16 डिग्री रहा ।
हिमाचल के शिमला में तीन मिमी तथा पारा 16 डिग्री ,मनाली छह मिमी तथा पारा 15 डिग्री , भुंतर 10 मिमी ,धर्मशाला 40 मिमी , मंडी सात मिमी , कांगडा 56 मिमी , सुंदरनगर तीन मिमी ,नाहन नौ मिमी , उना एक मिमी , सोलन एक मिमी , कल्पा तीन मिमी सहित कुछ इलाकाें में हल्की बारिश हुई जिससे पारा 15 डिग्री से 22 डिग्री के बीच रहा ।
बीबीएमबी स्टेशनों पर हल्की बारिश हुई । नंगल में तीन पंडाेह 24 , आरएल 1700 11 मिमी वर्षा हुई ।
शर्मा
वार्ता
image