Friday, Mar 29 2024 | Time 20:18 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हरियाणा में नवचयनित अठ्ठाईस एचसीएस अधिकारियों की नियुक्तियां

चंडीगढ़, 26 अगस्त(वार्ता) हरियाणा सरकार ने तृतीय श्रेणी कर्मचारियों में से चयन किये गये 17 हरियाणा सिविल सेवा (एचसीएस) अधिकारियों की नियुक्ति के आज आदेश जारी किए।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मनोज कुमार को उद्योग एवं वाणिज्य विभाग में उप सचिव नियुक्त, मनोज कुमार- दो को हिसार जिला परिषद का मुख्य कार्यकारी अधिकारी(सीईओ), विजया मलिक को करनाल जिला परिषद का सीईओ, विरेन्द्र सिंह ढुल को योजना विभाग का उप सचिव, लक्ष्मी नारायण को महेन्द्रगढ़ जिला परिषद का सीईओ, सुरेश कुमार को हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग का सचिव, जसपाल सिंह को तकनीकी शिक्षा विभाग का संयुक्त निदेशक (प्रशासन) एवं उप सचिव, नवीन कुमार को फरीदाबाद का नगराधीश, सुरेन्द्र सिंह को उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का संयुक्त निदेशक (प्रशासन) एवं उप सचिव, अशोक कुमार को संयुक्त परिवहन आयुक्त (सड़क सुरक्षा), कृष्ण कुमार को सहकारी समितियों का संयुक्त रजिस्ट्रार, दलजीत सिंह को हरियाणा कमचारी चयन आयोग का परीक्षा नियंत्रक, उदय सिंह को रेवाड़ी जिला परिषद का सीईओ, रणबीर सिंह को अम्बाला मंडलायुक्त कार्यालय का ओएसडी, संदीप कुमार को रोहतक मंडलायुक्त कार्यालय का ओएसडी, होशियार सिंह को खेल एवं युवा मामले विभाग का संयुक्त निदेशक (प्रशासन) और अशोक कुमार को अम्बाला जिला परिषद का सीईओ लगाया गया है।
राज्य सरकार ने इसी तरह 11 विकास एवं पंचायत अधिकारियों को प्रशिक्षण उपरांत एचसीएस की नियुक्तियां प्रदान की हैं जिनके तहत राजेश कोठ को हरियाणा रोडवेज, हिसार का महाप्रबन्धक, प्रीतपाल सिंह मोठसारा को पानीपत और सोनीपत जिला परिषदों का सीईओ, सुरेश रवीश को हिसार का नगराधीश, अश्वीर सिंह को भिवानी का नगराधीश, राकेश संधु को मौलिक शिक्षा विभाग का संयुक्त निदेशक प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग का उप-सचिव, विशाल को भिवानी जिला परिषद का सीईओ, गगनदीप सिंह को कैथल का नगराधीश, कुलभूषण बंसल को फतेहाबाद का नगराधीश, कपिल कुमार को अम्बाला का नगराधीश, जितेन्द्र सिंह को चरखी दादरी का नगराधीश, अनुभव मेहता को टोहाना का उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है। एचसीएस अधिकारी राजीव अहलावत के नियुक्ति के आदेश बाद में जारी किए जाएंगे।
रमेश2011वार्ता
image