Friday, Mar 29 2024 | Time 13:29 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


ग्रामीण मज़दूर यूनियन ने किया सोसायटी का घेराव

करतारपुर 29 अगस्त (वार्ता) ग्रामीण मज़दूर यूनियन पंजाब के नेतृत्व में ग्रामीण मज़दूरों तथा भूमिहीन किसानों ने ऋण माफी की मांग को लेकर गुरुवार को सहकारी सभा दयालपुर का घेराव किया।
यूनियन के प्रदेश प्रैस सचिव कश्मीर सिंह घुग्गशोर ने आज बताया कि राज्य सरकार ने मजदूरों और किसानों द्वारा सहकारी सभाओं से लिए गए लगभग 650 करोड़ 50 लाख रुपये के ऋण माफ करने की घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि सरकार ने सहकारी सभाओं के राज्य के लगभग 360183 सदस्यों का 645 करोड़ 50 लाख 87 हजार रुपये का ऋण माफ करने का वायदा किया था लेकिन सरकार को लगभग आधा कार्यकाल समाप्त होने पर भी उसेन अपना वादा पूरा नहीं किया है। कर्ज माफी के लिए सरकार ने अधिसूचना भी जारी कर दी थी लेकिन अभी तक ऋण माफ नहीं हुआ है।
उन्होने कहा कि सबसे अधिक जालंधर जिला के 96466 भूमिहीन किसानों पर सहकारी सभाओं का 185 करोड़ 74 लाख 91 हज़ार रुपए का ऋण है, होशियारपुर में इससे संबंधित 56051 परिवार पर 138 करोड़ 80 लाख 43 हज़ार रुपए का ऋण हैं। नवांशहर में 45543 परिवार 91 करोड़ 5 लाख 9 हज़ार रुपए, पटियाला में 35846 कामगार लोग 43 करोड़ 90 लाख 83 हज़ार रुपए, लुधियाना के 31941 परिवार 46 करोड़ 3 लाख 68 हज़ार रुपए, जिला रोपड़ में 20353 परिवार 35 करोड़ 49 लाख 21 हज़ार रुपए, कपूरथला में 14930 भूमिहीन कामगार लोग 29 करोड़ 63 लाख 52 हज़ार रुपए का ऋण है।
ठाकुर, उप्रेती
वार्ता
image