Friday, Apr 19 2024 | Time 14:12 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पुलिस को नशे की सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखने का आश्वासन

पुलिस को नशे की सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखने का आश्वासन

चंडीगढ़,07 सितंबर(वार्ता) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जनता का आह्वान करते हुए कहा कि नशे के धंधे में संलिप्त राष्ट्र विरोधी ताकतों की जानकारी पुलिस को दे और इस प्रकार की सूचना देने वाले व्यक्ति या संस्था का नाम गुप्त रखा जाएगा।

मुख्यमंत्री कल शाम जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सिरसा में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जो युवा नशे की लत में पड़ चुके हैं और इसे छोडऩा चाहते हैं तो राज्य सरकार उनका पूरा सहयोग करेगी । उन्होंने कहा कि ऐसे युवाओं को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी तथा योग्यता अनुसार अपना कार्य करने वाले युवाओं को धनराशि उपलब्ध करवाकर उनको पैरों पर खड़ा होने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ में पिछले दिनों उत्तर भारत के आठ राज्यों की बैठक हुई थी जिसमें नशे के अवैध कारोबार पर लगाम कसने के लिए आपसी तालमेल पर विचार किया गया। बैठक में उत्तर भारत के राज्यों ने स्टेट टास्क फोर्स गठित करने का फैसला लिया। उन्होंने बताया कि हरियाणा में भी ऐसी एक फोर्स गठित की गई है जो नशे के अवैध धंधे को रोकने के लिए है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ग्रुप सी व डी से लेकर एचसीएस तक की नौकरियों को योग्यता के आधार पर दिया जा रहा है नौकरियों के मामले में गड़बड़ी करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री जेल की सजा भी भुगत रहे हैं । सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देकर व्यवस्था परिवर्तन का काम किया है और अधिकतर विभागों में ऑनलाइन स्थानांतरण नीति लागू करके कर्मचारियों को राहत प्रदान की है।

उन्होंने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग उनको अनुभवहीन बताकर छह माह से लेकर दो साल से ज्यादा तक सरकार न चलने की तथाकथित भविष्यवाणी करते थे वही लोग अब उन्हें राजनीति का खिलाड़ी बता रहे हैं । उन्होंने कहा कि मुझे उनकी तरह राजसत्ता को भोगने का अनुभव तो नहीं था लेकिन जनसेवा का अनुभव है। प्रदेश की ढाई करोड जनता उनका परिवार है और वे इस परिवार की पिछले 5 वर्षों से लगातार सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगले कार्यकाल में उनका मुख्य उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा प्रदान करना होगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाकर जो दमदार निर्णय लिया है उसका पूरे देश में स्वागत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से जम्मू और कश्मीर में आतंकवाद पर एक बड़ा प्रहार है।

शर्मा

वार्ता

image