Thursday, Mar 28 2024 | Time 22:34 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हरियाणा के सरकारी कॉलेजों में बनेंगे वूमैन

चंडीगढ़, 09 सितम्बर(वार्ता) हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग ने सरकारी कॉलेजों में छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न की किसी भी शिकायत के निवारण हेतु वूमैन सैल बनाने के निर्देश दिए हैं जिसके सभी सदस्यों की सूची कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित की जाएगी।
शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुये बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक की ओर से प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए गए हैं कि वे छात्राओं की गरिमा और सम्मान की सुरक्षा तथा यौन उत्पीड़न रोकने को प्राथमिकता दें। प्रवक्ता के अनुसार निदेशालय स्तर पर भी इस सम्बंध में एक कमेटी गठित की गई है जिसने कई सुझाव स्वीकृत किए हैं।
प्रवक्ता के अनुसार कॉलेज प्रशासन से इन निर्देशों में कहा गया है कि अगर किसी छात्रा की ओर से यौन उत्पीड़न की कोई शिकायत आती है तो इसे स्थानीय स्तर पर गंभीरता से लिया जाए तथा अविलम्ब इस सम्बंध में कार्रवाई की जाए। छात्राएं भी यौन उत्पीड़न सम्बंधी शिकायतें वूमैन सैल को दे सकती हैं तथा इस सम्बंध में उनका नाम गुप्त रखा जाएगा।
रमेश1925वार्ता
image