Friday, Mar 29 2024 | Time 13:16 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


तमिलनाडु से दासता समाप्त करें मोदी : चावला

तमिलनाडु से दासता समाप्त करें मोदी : चावला

अमृतसर, 12 सितंबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और पंजाब की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री लक्ष्मीकांता चावला ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर तमिलनाडु के कांचिवरम तंजावर और वैलोर में कर्ज न चुका पाने के कारण साहूकारों के आदिवासियों को गुलाम बनाकर काम लेने की खबरों का संज्ञान लेकर मानव शोषण और दासता समाप्त करने की अपील की है।

श्रीमती चावला के आज यहां जारी बयान के अनुसार उन्होंने श्री मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि कांचिवरम तंजावर और वैलोर की कुछ आदिवासी जातियां जो आर्थिक दृष्टि से बहुत कमजोर हैं, अपनी जरूरतों के लिए जब साहूकारों से थोड़ा भी ऋण लेते हैं तो चुका नहीं पातीं। इसके बदले ऋण देने वाले उन्हें गुलाम बनाकर उनसे काम लेते हैं।

भाजपा नेता के अनुसार प्रधानमंत्री को अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर तमिलनाडु की सरकार के जरिये इस मानव शोषण और मानव दासता को समाप्त करवाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत में आज भी अनेक स्थानों पर अशिक्षित और गरीब का शोषण हो रहा है और मानव दासता मानवता पर कलंक है, इसे दूर करवाना चाहिए।

सं महेश विजय

वार्ता

image