Wednesday, Apr 24 2024 | Time 18:05 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


क्षेत्र में भीषण उमस से लोग बेहाल ,बारिश के नहीं आसार

चंडीगढ़ ,12 सितंबर (वार्ता)पश्चिमोत्तर क्षेत्र में पिछले कई दिनों से बारिश न होने और भीषण उमस से लोग बेहाल रहे तथा अगले कुछ दिनों तक बारिश के आसार कम हैं ।
मौसम केन्द्र के अनुसार क्षेत्र में अगले पांच दिनों में कहीं कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है । आज भी रोपड़ (पंजाब )में 13 मिलीमीटर ,लुधियाना तीन मिमी और हिमाचल के कांगडा में छह मिमी वर्षा हुई । क्षेत्र में उमस भरी गर्मी के कारण लोग पसीने से तरबतर रहे ।
क्षेत्र में न्यूनतम पारा सामान्य से सात डिग्री तक अधिक दर्ज किया गया । हिमाचल प्रदेश में बारिश न होने से मौसम गर्म रहा तथा शिमला का पारा 16 डिग्री ,सुंदरनगर 22 डिग्री , कांगडा 22 डिग्री ,मनाली 14 डिग्री , धर्मशाला 20 डिग्री , भुंतर 20 डिग्री , नाहन 18 डिग्री ,उना 26 डिग्री ,सोलन 19 डिग्री , कल्पा 11 डिग्री रहा । कहीं से बारिश की कोई जानकारी नहीं है ।
शर्मा
वार्ता
image