Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:42 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हुड्डा और सैलजा “रिजेक्टेड“ नेता: विज

हुड्डा और सैलजा “रिजेक्टेड“ नेता: विज

अम्बाला, 13 सितम्बर(वार्ता) हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा को ‘रिजेक्टेड‘ नेता बताते हुये कहा है कि हाल ही में हुये लोकसभा चुनावों में राज्य की जनता ने इन दोनों नेताओं को नकार दिया है।

श्री विज से आज यहां जब उक्त दोनों नेताओं के विधानसभा चुनावों के सिलसिले में राज्य के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने इन्हें “लंगड़ा घोड़ा करार देते हुए रिजेक्टिड माल बता डाला“। उन्होंने कहा कि हाल के लोकसभा चुनावों में इन दोनों नेताओं की करारी शिकस्त हुई थी तथा इनके आने से कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्हाेंने तंज कसते हुये कहा “ कांग्रेस लंगड़े घोड़े पर सवार होना चाहती है। उसे कोई नहीं बचा सकता उसका गिरना तय है “।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में कथित तौर भाजपा से सम्बंधित लोगों की नियुक्तियों को लेकर श्री हुड्डा और सुश्री शैलजा की हाल ही में चुनाव आयोग से की गई शिकायत को लेकर सवाल पर श्री विज ने कहा “ चुनाव का सिद्धांत है कि

हारने वाला शुरू से ही रोना शुरू कर देता है। और यह इशारा कर रहा है की ये पहले से ही अपनी हार देख रहे हैं“।

कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवला के खट्टर सरकार पर बेरोजगारी दूर न कर पाने में विफल रहने के लगाये गये आरोप को लेकर श्री विज ने कहा कि राज्य की वर्तमान भाजपा सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में जितनी नौकरियां दी हैं उनमें से पिछली कांग्रेस सरकार ने दस साल के शासन में आधी भी नहीं दी गईं। के समय मे उससे आधी नोकरियाँ भी नहीं मिली। उन्होंने श्री सुरजेवाला को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज कल वह खाली हो गए हैं और

अपना टाइम पास कर रहे हैं।

सं.रमेश1835वार्ता

image