Thursday, Apr 18 2024 | Time 17:31 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


क्षेत्र में मौसम ने बदली करवट ,कहीं कहीं बारिश के आसार

क्षेत्र में मौसम ने बदली करवट ,कहीं कहीं बारिश के आसार

चंडीगढ़, 20 सितंबर (वार्ता) पश्चिमोत्तर क्षेत्र में पिछले चौबीस घंटों में इक्का दुक्का स्थानों पर बारिश हुई तथा अगले पांच दिनों तक कहीं कहीं बारिश की संभावना है ।

मौसम केन्द्र के अनुसार क्षेत्र मेंं अगले पांच दिनों तक कहीं कहीं बारिश के आसार हैं । केवल पठानकोट में 44 मिलीमीटर वर्षा हुई । हिमाचल प्रदेश में शिमला सहित कुछ स्थानों पर बारिश हुई । शिमला में आज दोपहर तेज बारिश होने से मौसम ठंडा हो गया ।कांगडा में 23 मिमी , मनाली 15 मिमी , धर्मशाला में 12 मिमी ,बैजनाथ 13 मिमी , कसौली तीन मिमी ,पालमपुर 28 मिमी सहित कहीं कहीं बारिश हुई ।

मौसम केन्द्र के अनुसार अगले दो दिनों में चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, ऊना और बिलासपुर में बारिश के आसार हैं तथा 26 सितंबर तक प्रदेश में बारिश का मौसम बना रहने की संभावना है ।

शिमला से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में धर्मशाला और आसपास के इलाकों में जमकर बारिश हुई। कुछ इलाकों में पानी भर गया । नूरपुर में भूस्खलन से 20 मकानों को खतरा और हिमानी चामुंडा में आसमानी बिजली गिरने से भेड़ पालक प्रीतम चंद घायल हो गया था और 150 भेड़ बकरियां मर गई थी।

चंडीगढ़ का न्यूनतम पारा 23 डिग्री , अंबाला ,हिसार ,भिवानी ,लुधियाना ,आदमपुर ,पटियाला , पठानकोट , हलवारा , बठिंडा का पारा क्रमश: 23 डिग्री , करनाल 22 डिग्री , नारनौल 24 डिग्री , रोहतक 24 डिग्री , भिवानी 25 डिग्री , पटियाला 24 डिग्री , दिल्ली का पारा 23 डिग्री रहा ।

श्रीनगर 13 डिग्री , जम्मू का पारा 23 डिग्री रहा । हिमाचल प्रदेश में भुंतर 18 डिग्री , धर्मशाला 17 डिग्री , शिमला 14 डिग्री , मनाली 11 डिग्री , कांगडा 19 डिग्री , मनाली 11 डिग्री , नाहन 15 डिग्री , उना 21 डिग्री , सोलन 17 डिग्री और कल्पा 11 डिग्र्री रहा ।

शर्मा

वार्ता

More News
कांग्रेस सरकार बनने पर ग्रामीण एवं शहरी विकास पर समान रूप से ध्यान दिया जायेगा: सैलजा

कांग्रेस सरकार बनने पर ग्रामीण एवं शहरी विकास पर समान रूप से ध्यान दिया जायेगा: सैलजा

18 Apr 2024 | 5:24 PM

चंडीगढ़, 18 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा ने कहा है आजीविका, आवास, पानी, बिजली, प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन, परिवहन और आपदा प्रबंधन जैसे कुछ मुद्दे गांव और शहरी क्षेत्रों में समान हैं, कांग्रेस की सरकार बनने पर कांग्रेस ग्रामीण एवं शहरी विकास पर समान रूप से ध्यान देगी।

see more..
image