Thursday, Apr 25 2024 | Time 06:27 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कांग्रेस के सभी मौजूदा विधायकों को मिलेगी टिकट

कांग्रेस के सभी मौजूदा विधायकों को मिलेगी टिकट

हिसार, 26 सितंबर (वार्ता) हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सभी माैजूदा विधायकों को टिकट मिलेगी।

यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने आज यहां प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक के बाद दी । उन्होंने बैठक में बाकी कांग्रेस उम्मीदवारों के चयन के प्राथमिक मानदंड भी तय किये । उन्होंने बताया कि बैठक में

मौजूदा सभी विधायकों को मैदान में उतारने की राय जाहिर की गई, जिस पर पार्टी के सभी नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद अपनी सहमति जता दी।

कुमारी सैलजा ने कहा कि चुनाव समिति जल्द ही उम्मीदवारों की सूची जारी कर देगी, ताकि प्रत्याशियों

को प्रचार से लिए समुचित समय मिल सके। कांग्रेस पार्टी इस बार जीत की संभावना वाले प्रत्याशियों को चयन प्रक्रिया में

प्राथमिकता देगी। युवा, महिलाओं और समाजिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों और नए चेहरों को उतारने पर गंभीरता से विचार किया गया।

प्रदेश की सभी 90 विधानसभा सीटों पर टिकट के लिए बड़ी संख्या में नेताओं ने अपनी दावेदारी जताई है। लगभग साढे तीन हजार दावेदारों के आवेदनों पर मंथन के लिए 28 और 29 जांच कमेटी की बैठक होगी। इसके बाद 30 सितंबर को कांग्रेस पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक होगी और उसी दिन पार्टी उम्मीदवारों की सूची जारी हो सकती है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में सोशल इंजीनियरिंग और जीत की संभावना वाले प्रत्याशियों को टिकट में प्राथमिकता तय की गई। कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों की लिस्ट दो या

तीन हिस्सों में आ सकती है।

बैठक में विधायक दल नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, किरण चौधरी, कुलदीप बिश्नोई, एचएस हुड्डा, कैप्टन अजय यादव, फूलचंद मुलाना, डॉ रघुवीर सिंह कादयान, महेन्द्र प्रताप सिंह, कुलदीप शर्मा, आनंद सिंह डांगी, करण सिंह दलाल, चौधरी आफताब अहमद, शादीलाल बतरा, बजरंग दास गर्ग, जयवीर बाल्मिकी, जयपाल सिंह लाली, पंडित रामजी लाल, परमवीर सिंह, शमशेर सिंह गोगी, अनिल धनतोरी, रणजीत मेहता, अजय चौधरी, सुभाष बतरा, श्रीकृष्ण हुड्डा, राव नरेन्द्र, राव धरमपाल, जरनैल सिंह, बिमला सरोहा, आशीष दुआ, वीरेंद्र

राठौर आदि उपस्थित रहे।

सं शर्मा

वार्ता

image