Saturday, Apr 20 2024 | Time 09:17 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


धार्मिक बेअदबी : सीबीआई जांच पंजाब विधानसभा की अवमानना - रंधावा

धार्मिक बेअदबी : सीबीआई जांच पंजाब विधानसभा की अवमानना - रंधावा

चंडीगढ़, 28 सितंबर (वार्ता) पंजाब के सहकारिता मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आज धार्मिक बेअदबी मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष जांच टीम गठन के फैसले की आलोचना करते हुए इसे प्रदेश विधानसभा की अवमानना करार दिया।

श्री रंधावा ने कहा कि विधानसभा ने न्यायमूर्ति रंजीत सिंह आयोग की रिपोर्ट पर सात घंटे की बहस के बाद प्रस्ताव पारित किया था कि प्रकरण की निष्पक्ष जांच के लिए सरकार विशेष जांच टीम गठित करेगी।

उन्होंने कहा कि विधानसभा ने केंद्रीय जांच एजेंसी से जांच वापस लेने का प्रस्ताव पारित किया था। इस तरह सीबीआई जांच विधानसभा की अवमानना है।

उन्होंने आरोप लगाया कि सीबीआई नरेंद्र मोदी सरकार के हाथ में एक ऐसा औजार है जिसका इस्तेमाल वह अपने लोगों को क्लीन चिट दिलवाने और विपक्षी दलों के लोगों को प्रताड़ित करने के लिए करते हैं। उन्होंने यह आशंका दोहराई कि सीबीआई से जांच करवाने का मतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल आैर उनके बेटे व तत्कालीन गृह एवं उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल को क्लीन चिट दिलवाने का रास्ता साफ किया जा रहा है।

महेश विक्रम

वार्ता

image