Friday, Apr 26 2024 | Time 04:37 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


गुरू की बार- बार बेअदबी कर रहा है जांच दर जांच का खेल : चीमा

चंडीगढ़, 26 सितम्बर(वार्ता) आम आदमी पार्टी ने बेअदबी मामले पर तीन माह पहले क्लोजर रिपोर्ट देने वाली सीबीआई की ओर से फिर से जांच विशेष टीम कराये जाने के मामले में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह तथा केन्द्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुये इसे विधानसभा की मर्यादा का हनन ,अदालत की ताैहीन आैर गुरू ग्रंथ साहिब की सरकार के हाथों बार बार हो रही बेअदबी करार दिया है ।
बेेअदबी की घटना वर्ष 2015 में हुई थी ।
प्रतिपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा तथा पार्टी की कोर कमटी के सदस्य गुरदित्त सिंह सेखों ने आज यहां कहा कि बेअदबी मामले में गंभीर आरोपों का सामना कर रहे बादल परिवार और अन्य प्रभावशाली लोगों और अफसरों को बचाने के लिए कैप्टन सरकार और केंद्र सरकार ने गुरू की बेअदबी मामले की जांच को मजाक बना दिया है। जांच दर जांच के इस सिलसिलों से अब सरकारें ही 'गुरू' की बार-बार बेअदबी कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि इसका मकसद सिर्फ बेअदबी जांच को अंतिम फैसले तक पहुंचने से रोकना व ज्यादा से ज्यादा समय तक लटकाना है ताकि बादलों समेत बाकी मुख्य आरोपियों को बचाया जा सके और समय के बीतने के बाद बेअदबियों और बहबल कलां-कोटकपूरा गोली कांड को लोग भूल जाएं ,लेकिन ऐसा नहीं होगा। दुनिया भर में सिख गुरू की बेअदबी करने और शांतिपूर्वक गुरू का नाम ले रही संगत पर गोलियां चलाने वालों की कई पुश्ते तक माफ नहीं करेगी।
उन्होंने सीबीआई द्वारा पहले ही नाटकीय तरीके से 'क्लोजर रिपोर्ट' देने और पंजाब विधान सभा के सर्वसम्मति के साथ लिए गए फैसले के उलट जा कर पंजाब के पुलिस अधिकारी प्रबोध कुमार की सिर्फ एक चिट्ठी से दोबारा जांच शुरू करने की प्रक्रिया को गैर-संवैधानिक बताया। सीबीआई जांच की क्लोजर रिपोर्ट से लेकर दोबारा जांच शुरू करने की कार्यवाही मोदी-अमित शाह के जरिये बादल परिवार करवा रहा है और मुख्यमंत्री इनके साथ मिले हुये हैं।
शर्मा
वार्ता
More News
मान ने गुरदासपुर में चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया

मान ने गुरदासपुर में चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया

25 Apr 2024 | 11:45 PM

चंडीगढ़, 25 अप्रैल (वार्ता) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को गुरुदासपुर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार शेरी कलसी के पक्ष में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर चुनाव प्रचार की शुरुआत की।

see more..
कांग्रेस के छह न्याय और 25 गांरटियों से भाजपा पूरी तरह हतोत्साहितः नेगी

कांग्रेस के छह न्याय और 25 गांरटियों से भाजपा पूरी तरह हतोत्साहितः नेगी

25 Apr 2024 | 11:26 PM

शिमला, 25 अप्रैल (वार्ता) बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि कांग्रेस के छह न्याय और 25 गांरटियों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूरी तरह हतोत्साहित है।

see more..
हिमाचल में स्कूल बस खाई में गिरी , पांच बच्चे घायल

हिमाचल में स्कूल बस खाई में गिरी , पांच बच्चे घायल

25 Apr 2024 | 11:24 PM

ऊना, 25 अप्रैल (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में गुरुवार को डीडीएम स्कूल गोंदपुर बनेहड़ा की बच्चों से भरी एक बस के अप्पर भंजाल में अनियंत्रित होकर खाई गिर जाने से पांच बच्चे घायल हो गए। घायलों को स्वास्थ्य केंद्र अमलैहड़ लाया गया, जहां से दो बच्चों को अंब रेफर कर दिया गया।

see more..
image