Saturday, Apr 20 2024 | Time 15:47 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


टोहाना में चिकित्सक के साथ हुई मारपीट की घटना पर जताया रोष

जींद, 26 सितंबर (वार्ता) हरियाणा सिविल मेडिकल एसोसिएशन (एचसीएमए) के आह्वान पर नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों ने टोहाना के नागरिक अस्पताल में हाल में एक चिकित्सक के साथ हुई मारपीट की घटना पर रोष जताया। नागरिक अस्पताल में एचसीएमए के आह्वान पर चिकित्सक प्रधान देवेंद्र बिंदलिश की अध्यक्षता में एकत्रित हुए। उन्होंने कहा कि टोहाना के नागरिक अस्पताल में डिलीवरी के दौरान एक प्रसूता की मौत हो गई और बच्चे को बचा लिया गया। प्रसूता की मौत से खफा परिजनों ने चिकित्सक के साथ मारपीट की जबकि चिकित्सक ने अपनी तरफ से प्रसूता को बचाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी गई थी।
सचिव डा. अरूण चालिया, सहसचिव डा. राजेश भोला ने कहा कि नागरिक अस्पतालों में यूं ही सरकारी चिकित्सकों के साथ मारपीट होती रही तो भविष्य में कोई भी सरकारी सेवाओं के लिए चिकित्सक उपलब्ध नहीं होगा। आमजन को यह समझना चाहिए कि चिकित्सक मरीज को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। इसलिए धैर्य से काम लेते हुए परिस्थितियों को समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र ही चिकित्सक से मारपीट करने वाले आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो एचीसीएमए इस मामले में कोई कड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर हो जायेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को चाहिए कि वो चिकित्सक पर हमला करने वालों को को शीघ्र गिरफ्तार करें।
सं महेश विक्रम
वार्ता
image