Saturday, Apr 20 2024 | Time 11:47 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


क्षेत्र में कुछ स्थानों पर लगातार बारिश से तापमान में तेजी से गिरावट

क्षेत्र में कुछ स्थानों पर लगातार बारिश से तापमान में तेजी से गिरावट

चंडीगढ़,30 सितंबर (वार्ता)पंजाब ,हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर रूक रूककर बारिश हुई जिससे निचले इलाकों में जलजमाव हो गया और पारे में गिरावट आ गयी ।

पिछले तीन दिनों से पड़ रही बारिश और कहीं कहीं तेज हवाओं के कारण धान की खड़ी फसल बिछ गयी । चंडीगढ़ में 22 मिलीमीटर ,अंबाला 17 मिमी , हिसार दो मिमी , नारनौल दस मिमी ,रोहतक एक मिमी , भिवानी एक मिमी ,गुरदासपुर 46 मिमी ,अमृतसर 16 मिमी ,लुधियाना आठ मिमी , पटियाला एक मिमी ,पठानकोट पांच मिमी ,आदमपुर चार मिमी , हलवारा एक मिमी सहित कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश हुई ।

चंडीगढ़ तथा इसके आसपास के इलाकों में पिछले तीन दिन से लगातार बारिश हुई जिससे आम जनजीवन पर असर पड़ा । मौसम केन्द्र के अनुसार अगले चौबीस घंटों में कहीं कहीं हल्की बारिश के आसार हैं ।

हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश हुई । शिमला 20 मिमी , सोलन 49 मिमी , कल्पा 11 मिमी,धर्मशाला 28 मिमी ,भुंतर चार मिमी , मंडी 17 मिमी , सुंदरनगर चार मिमी , कांगडा 15 मिमी , मनाली 13 मिमी सहित कुछ स्थानाें पर बारिश हुई तथा चोटियों पर बर्फ पड़ी जिससे राज्य में मौसम ठंडा हो चला है ।

शर्मा

वार्ता

image