Thursday, Apr 25 2024 | Time 14:52 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


अध्यापकों की कमी : ग्रामीणों ने स्कूल को लगाया ताला

भिवानी, 01 अक्तूबर (वार्ता) अध्यापकों की कमी के कारण मित्ताथल गांव के लोगों ने आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को ताला लगा दिया।
ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग से कक्षा 6 से 8 तक में सामाजिक विज्ञान विषय का अध्यापक व अन्य कक्षाओं में गणित, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र व हिन्दी विषयों पर विशेष अध्यापक की स्थाई नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया।
छात्राओं ने कहा कि उनकी परीक्षाएं आरंभ हो चुकी हैं लेकिन अनेक विषयों में अध्यापक न होने के कारण उनकी तैयारियां नहीं हो पाई हैं।
सरपंच निर्मला व सरपंच प्रतिनिधि भीष्म सिवाच ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी से अनेक बार वह इस बारे में बातचीत कर चुके हैं और हर बार शिक्षा अधिकारी केवल आश्वासन दे देते हैं।
प्राचार्य जगमोहन भी प्रदर्शनकारियों को संतुष्ट नहीं कर पाए जिसके बाद मौके पर पहुंची खण्ड शिक्षा अधिकारी ने स्थिति का जायजा लिया और छात्राओं से बातचीत कर उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि एक-दो दिन के अंदर-अंदर सभी विषयों पर अध्यापक नियुक्त कर दिए जाएंगे। उसके बाद ही ग्रामीणों ने स्कूल का दरवाजा खोला।
सं महेश विक्रम
वार्ता
image