Thursday, Mar 28 2024 | Time 22:11 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


दयाल प्यारी और राकेश चौधरी भाजपा से छह साल के लिये निष्कासित

शिमला, 04 अक्तूबर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश की पच्छाद और धर्मशाला विधानसभा सीटों के उपचुनाव में टिकट न मिलने से बागी हुए नेता क्रमश: दयाल प्यारी और राकेश चैधरी को भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने और पार्टी नियमों का उल्लंघन करने पर यह कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि दयाल प्यारी और राकेश चैधरी को तत्काल प्रभाव से छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि पच्छाद सीट से रीना कश्पय को बीजेपी का टिकट मिलने के बाद भाजपा के दो नेता आशीष सिकटा और दयाल प्यारी ने पार्टी से बगावत कर आजाद प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन भरा था। नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन आशीष सिकटा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद अपना नामांकन वापस ले लिया जबकि दयाल प्यारी ने नामांकन वापिस लेने से इंकार कर दिया था।
वहीं धर्मशाला से भाजपा के बागी हुए राकेश चैधरी ने भी पार्टी से बगावत कर आजाद उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरा था जिस कारण से पार्टी ने उन पर कार्रवाई की है।
सं.रमेश2003 वार्ता
image