Thursday, Apr 25 2024 | Time 02:16 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


अस्पताल के लिये स्थानीय निकाय विभाग की 12 कनाल ज़मीन निशुल्क दी

चंडीगढ़, 06 अक्तूबर(वार्ता) पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा ने मोगा जिले के दूने गांव में 50 बिस्तरों का अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर बनाने हेतु निकाय विभाग की 12 कनाल जमीन स्वास्थ्य विभाग को निशुल्क प्रदान की है।
स्थानीय निकाय विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि यह फ़ैसला राज्य के पिछड़े इलाके को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के मद्देनजऱ लिया गया है। दूने गांव में अस्पताल के लिये जीटी रोड के साथ लगती जमीन निशुल्क दी जाएगी। इसमें पांच कनाल में 50 बिस्तरों का आयुष हस्पताल शेष सात कनाल में टॉमा सैंटर बनाने का प्रस्ताव है।
प्रवक्ता के अनुसार मोगा के विधायक डॉ. हरजोत कंवल ने श्री मोहिंद्रा से मुलाकात कर इलाके में अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर अत्यावश्यकता को देखते हुये जमीन मुहैया कराने का अनुरोध किया था।
रमेश1750वार्ता
image