Wednesday, Apr 24 2024 | Time 00:50 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


अमृतसर में राष्ट्रीय डाक सप्ताह का आयोजन

अमृतसर 10 अक्टूबर (वार्ता) पंजाब के अमृतसर में डाक विभाग राष्‍ट्रीय डाक सप्‍ताह मना रहा है।
डाक विभाग ने आज यहां जारी बयान में बताया गया है कि प्रत्‍येक वर्ष 09 अक्‍टूबर विश्‍व डाक दिवस के रूप में मनाया जाता है। विभाग नौ अक्‍टूबर से 15 अक्‍टूबर तक इसे राष्ट्रीय डाक दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान सप्‍ताह के हर दिन अलग-अलग दिवस मनाये जाते हैं| 10 अक्‍टूबर को बचत बैंक दिवस, 11 अक्टूबर को डाक बीमा दिवस, 12 अक्‍टूबर को फिलेटली दिवस, 14 अक्‍टूबर को व्‍यापार दिवस, 15 अक्‍टूबर को मेल दिवस तथा वेटर्नस दिवस मनाया जाता है।
डाक सप्‍ताह के अन्‍तर्गत स्‍कूली बच्‍चों को डाक घर का दौरा कराया जायेगा और कई अन्‍य गतिविधियां जैसे डाक घर में बैनर प्रदर्शित करना, डाक कर्मचारियों को सॉफ्ट स्‍किल की कार्यशाला का आयोजन, आम जनता को बचत और बैंकिग के बारे में अवगत कराना इत्‍यादि शामिल है। फिलेटली दिवस तथा मेल दिवस के अंतर्गत स्‍कूली बच्‍चों को डाकघर की अलग अलग शाखाओं का दौरा करवाया जायेगा तथा उन्‍हें पत्र लेखन, पता लेखन तथा गुणवत्‍ता युक्‍त डाक और अन्‍य सामग्री के उपयोग के बारे में बताया जायेगा। बच्‍चों को डाक सम्‍बन्‍धी विभिन्‍न जानकारी देते हुए लैटर बाक्‍स से पत्र निकालने, डाक की छँटाई, वितरण की प्रक्रिया से अवगत कराया जाएगा।
राष्‍ट्रीय डाक सप्‍ताह मनाने का उद्देश्‍य आम जनता को भारतीय डाक विभाग के योगदान से अवगत कराना है। ठाकुर, उप्रेती
वार्ता
image