Saturday, Apr 20 2024 | Time 11:29 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


बाढ़ प्रभावित किसानों को मुफ्त बीज

मोगा ,14अक्तूबर (वार्ता) पंजाब कृषि विभाग के सचिव काहन सिंह पन्नू ने कहा है कि राज्य सरकार की ओर से मोगा ,जालंधर ,कपूरथला ,फिरोजपुर और फाजिल्का सहित बाढ़ प्रभावित जिलों के किसानों को रबी सीजन में बढ़िया क्वालिटी का गेहूं का बीज मुहैया कराया जायेगा ।
श्री पन्नू ने आज यहां बताया कि बीज पंंजाब स्टेट सीड कारपोरेशन के जरिये मिलेगा तथा कारपोरेशन को निर्देश दिये हैं कि बाढ़ पीड़ित किसानों को बढ़िया क्वालिटी का बीज का प्रबंध किया जाये । किसानों को नौ करोड़ रूपये मूल्य का तीन हजार क्विंटल बीज प्रदान किया जायेगा । मोगा जिले में करीब सात हजार हैक्टेयर जमीन में लगा धान बर्बाद हो गया था ।
उन्होंने कहा कि धान सीजन के बाद धान के अवशेषों का प्रबंधन चुनौती बना हुआ है । पिछले साल केन्द्र से सब्सिडी के रूप में 270 करोड़ रूपये मिले थे आैर 28 हजार पराली प्रबंधन मशीनें सब्सिडी के ताैर पर दी गई थीं । इस बार 260 करोड़ रूपये मिले हैं जिन्हें 26 हजार आवेदकों को बांट दिया ।
उनके अनुसार कृषि विभाग के प्रयासों से धान अवशेष जलाने के मामलों में कमी आई है लेकिन दक्षिण पश्चिम पंजाब के आठ जिलों में पराली जलाने के मामले बढ़े हैं । विभाग ने तीन हजार शिविर लगातर किसानों को पराली जलाने के नुकसान के बारे में जागरूक किया था ।
श्री पन्नू ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों से पराली जलाने की नुकसानदेह प्रथा को बंद करने की अपील की क्योंकि गुरू नानक देव जी की पर्यावरण और भूमि की उर्वरा शक्ति को बचाने और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की विचारधारा अपनाने को कहा ।
शर्मा
वार्ता
image