Wednesday, Apr 24 2024 | Time 02:19 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पंजाब में 17 लाख टन से अधिक धान की आवक

चंडीगढ़ , 15 अक्तूबर (वार्ता)पंजाब में धान आवक की गति तेज होते ही कल तक 17 लाख टन से अधिक धान की आवक हुई ।
सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि राज्य में धान की खरीद सुचारू रूप से चल रही है । कल तक 17.13 लाख टन धान की हुई जिसमें से सरकारी एजेंसियों ने 1661272 टन तथा निजी मिल मालिकों ने 51307 टन की खरीद की । पनग्रेन ने 65हजार टन ,मार्कफैड 44 हजार टन ,पनसप 31 हजार टन धान की खरीद की । पंजाब स्टेट वेयरहाउसिंग कारपोरेशन 21हजार टन तथा भारतीय खाद्य निगम ने 32हजार टन धान की खरीद की ।
प्रवक्ता ने बताया कि धान की लिफ्टिंग 72 घंटों के बजाय 11 अक्तूबर तक 43 फीसदी हो चुकी है । मिल अलाटमेंट की प्रक्रिया जारी है तथा मिल मालिकों की ओर से रोजाना समझौते के तहत अब तक 2354 मिल अलाट की जा चुकी हैं । मोगा की 290, संगरूर 247,पटियाला 230,लुधियाना (पश्चिम)198, लुधियाना (पूर्व) 184, मुक्तसर 177, बठिंडा 128, बरनाला 115 तथा फिरोजपुर की 114 मिलें शामिल हैं ।
शर्मा
वार्ता
image