Thursday, Mar 28 2024 | Time 19:04 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


निविदा प्रक्रिया पर लगाए गए आरोप निराधार:आहली

अमृतसर, 15 अक्टूबर (वार्ता) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने स्पष्ट किया है कि श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व सम्बन्धित सुलतानपुर लोधी में लगाए जाने वाले विशाल पंडाल और अन्य सेवाओं के लिए दिया गया टेंडर नियमों के अनुसार है।
एसजीपीसी की धर्म प्रचार समिति के सचिव महेन्दर सिंह आहली ने आज कहा कि निविदाएं आमंत्रित करने के लिए अखबारों में इश्तहार देने बाद में ही प्रक्रिया मुकम्मल की गई है। उन्होंने कांग्रेस विधायकों की तरफ से टेंडर सम्बन्धित उठाए सवालों को राजनीति से प्रेरित और गुमराह करने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार जानबूझ कर संगत को गुमराह कर रही है जबकि शिरोमणि समिति की तरफ से हर काम पारदर्शी ढंग के साथ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि समिति ने निविदाओं के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की वेबसाइट पर सभी शर्तें डाली गई थीं। शिरोमणि समिति को 10 फर्मों की तरफ से कुटेशनें (रेट) भेजी गई। इस कार्य के लिए बनाई गई उप-समिति की तरफ से नियमों अनुसार अलग-अलग फर्मों की तरफ से दीं गई प्रैजनटेशनें को देखने उपरांत नोएडा की फर्म शो क्राफ्ट प्रोडक्शन को टेंडर दिया गया है।
श्री आहली ने कहा कि पंजाब सरकार के विधायकों को इस तरह के तर्कहीन बयान नहीं देने चाहिए।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image