Thursday, Apr 18 2024 | Time 17:39 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


खट्टर के ‘गर्दन काट दूंगा‘ वाले बयान पर शिकायत का एनएचआरसी ने लिया संज्ञान, मामला दर्ज

खट्टर के ‘गर्दन काट दूंगा‘ वाले बयान पर शिकायत का एनएचआरसी ने लिया संज्ञान, मामला दर्ज

हिसार, 16 अक्टूबर (वार्ता) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के पिछले दिनों ‘जन आशीर्वाद यात्रा‘ के दौरान अपनी पार्टी के कार्यकर्ता को ‘गर्दन काट दूंगा‘ जैसा धमकी भरा बयान देने को लेकर की गई शिकायत का राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है और श्री खट्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

भगवान परशुराम जन कल्याण संस्थान के मुख्य संयोजक ज्योति प्रकाश कौशिक ने आज यह जानकारी एक संवाददाता सम्मेलन में दी। श्री कौशिक ने इसीके साथ मामले की गंभीरता व चुनावी माहौल को देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन से सुरक्षा मुहैया करवाने की भी अपील की।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने ‘जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान चार सितंबर को बरवाला में अपने प्रचार रथ में सवार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य डॉ. हर्षमोहन भारद्वाज के चांदी का मुकुट पहनाने की कोशिश का विरोध करते हुए यह धमकी दी थी। उस समय मुख्यमंत्री के हाथ में ब्राह्मण समाज के लोगों की तरफ से भेंट किया गया फरसा भी था। श्री कौशिक के अनुसार उन्होंने सोशल मीडिया में वायरल वीडियों में यह मामला देखा और उन्होंने इस बारे में 11 सितंबर को पुलिस को पत्र लिखा। पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई न किये जाने पर उन्हांने 20 सितंबर को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को लिखा।

श्री कौशिक के अनुसार आज सुबह उन्हें मोबाइल पर मानवाधिकार आयोग की ओर से यह संदेश प्राप्त हुआ कि शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

मुख्यमंत्री इस प्रकरण में सफाई दे चुके हैं कि इस तरह की गलतियां हो जाती हैं और कोई जानबूझकर नहीं करता।

सं महेश विक्रम

वार्ता

More News
कांग्रेस सरकार बनने पर ग्रामीण एवं शहरी विकास पर समान रूप से ध्यान दिया जायेगा: सैलजा

कांग्रेस सरकार बनने पर ग्रामीण एवं शहरी विकास पर समान रूप से ध्यान दिया जायेगा: सैलजा

18 Apr 2024 | 5:24 PM

चंडीगढ़, 18 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा ने कहा है आजीविका, आवास, पानी, बिजली, प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन, परिवहन और आपदा प्रबंधन जैसे कुछ मुद्दे गांव और शहरी क्षेत्रों में समान हैं, कांग्रेस की सरकार बनने पर कांग्रेस ग्रामीण एवं शहरी विकास पर समान रूप से ध्यान देगी।

see more..
image