Friday, Apr 19 2024 | Time 12:31 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कांग्रेस की ‘न्याय योजना’ लागू होती तो नहीं आती मंदी : राहुल

महेंद्रगढ, 18 अक्टूबर (वार्ता) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि किसान, गरीब और मजदूर की जेब में पैसा डालने के लिए लोकसभा चुनाव में पहले उनकी पार्टी ‘न्याय योजना’ लेकर आयी थी लेकिन केंद्र में उनकी सरकार नहीं बनी इसलिए देश आर्थिक मंदी के दलदल में चला गया है।
श्री गांधी ने हरियाणा के महेंद्रगढ में शुक्रवार को कांग्रेस की चुनावी सभा में परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने ‘न्याय’ योजना लाने का देश की जनता से वादा किया था, क्योंकि पार्टी जानती है कि अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए गरीब, किसान तथा मजदूर की जेब में पैसा पहुंचाना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में अगर कांग्रेस की जीत होती तो इस योजना को लागू करके गरीब, किसान, मजदूर आदि के बैंक खाते में सीधा इस योजना का पैसा जाता और हिंदुस्तान के लोगों को जो कष्ट हो रहा है वह नहीं होता। उन्होंने कहा ,“ 2004 से 2014 तक देश में कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार थी और तब हमारी अर्थव्यवस्था इसलिए तेजी से आगे बढी कि उस दौरान महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना(मनरेगा) लागू की गयी तथा किसान का कर्ज माफ किया गया।
कांग्रेस नेता ने कहा कि मनरेगा से सीधे 35 हजार करोड़ रुपए गरीबों की जेब में पहुंचा और किसानों की जेब में 70 हजार करोड रुपए दिए गये। इससे उनकी खरीद क्षमता बढी लेकिन प्रधानमंत्री बनने के बाद श्री नरेंद्र मोदी ने पांच साल में किसानों, मजदूरों और गरीबों की जेब का यह पैसा नोटबंदी लागू करके वापस ले लिया और अरबपतियों को दे दिया।
अभिनव आशा
जारी वार्ता
image