Thursday, Mar 28 2024 | Time 21:17 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


डीजीपी ने दी पुलिस के शहीदों को श्रद्धांजलि

डीजीपी ने दी पुलिस के शहीदों को श्रद्धांजलि

पंचकूला, 21 अक्टूबर(वार्ता) हरियाणा के पुलिस महानिदेशक(डीजीपी) मनोज यादव ने पुलिस स्मृति दिवस पर आज यहां पुलिस लाईन में पुलिस स्मारक पर जाकर राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले पुलिस के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

श्री यादव ने पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र बलों के 292 शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश की एकता एवं अखंडता बनाए रखने के लिए हमारे बहादुर जवानों के किए गए सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। उन्होंने कहा कि इस वर्ष, राज्य पुलिस के तीन बहादुर पुलिसकर्मियों उप-निरीक्षक रणबीर सिंह, ईएएसआई सुरेश कुमार और हैड कांस्टेबल यशपाल ने भी कर्तव्य का निर्वाह करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। देश सेवा और कर्तव्य परायणता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद जवानों का राष्ट्र सदैव आभारी रहेगा। उन्होंने अपने कर्तव्यों को पूरी लगन के साथ निभाने के लिए पुलिस कर्मियों की सराहना भी की।



इस अवसर पर डीजीपी(राज्य सतर्कता ब्यूरो) डॉ0 के.पी. सिंह, डीजीपी(जेल), के. सेल्वराज, डीजीपी(अपराध) पी.के. अग्रवाल तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

रमेश1526वार्ता

image