Friday, Mar 29 2024 | Time 12:32 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


जब बच्चों ने लगाई संसद

चंडीगढ़, 21 अक्तूबर (वार्ता) जी हां, चंडीगढ़ के बच्चों ने आज संसद ही नहीं लगाई, बल्कि जल प्रबंधन, पोक्सो, बाल मजदूरी और स्कूली सुरक्षा जैसे विषयों पर विधेयक पेश किये, पक्ष और विपक्ष ने चर्चा की और वोटिंग से विधेयक पारित किये गये।
एक अनूठी पहल के तहत बच्चों की संसद का आयोजन चंडीगढ़ बाल अधिकार आयोग और शिक्षा विभाग ने किया। उद्देश्य छात्रों को संसद की कार्यप्रणाली के साथ-साथ बच्चों से संबंद्ध् महत्वपूर्ण कानूनों के बारे में जागरूक भी करना था।
प्रशासन के यहां जारी बयान के अनुसार ‘संसदीय‘ कार्रवाई में सेक्टर 18, सेक्टर 40 और धनास के सरकारी स्कूलों के छात्रों ने हिस्सा लिया व दर्शकों में अन्य सरकारी स्कूलों के बच्चे, शिक्षक शामिल थे।
सांसद किरण खेर मुख्य अतिथि थीं। उन्होंने छात्रों को दिल्ली आकर संसद सत्र देखने को भी आमंत्रित किया।
‘संसदीय कार्रवाई‘ में हिस्सा लेने वाले बच्चों को संविधान की प्रति भी भेंट की गई।
महेश विक्रम
वार्ता
image