Friday, Mar 29 2024 | Time 15:46 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


प्रदेश सरकार अपने कर्मचारियों के लिए नयी पैंशन स्कीम में अपना हिस्सा बढ़ाएगी

बटाला, 24 अक्तूबर (वार्ता) पंजाब सरकार ने भारत सरकार के फ़ैसले की तर्ज पर नयी पैंशन स्कीम के अंतर्गत कर्मचारियों के लिए प्राथमिक वेतन और महँगाई भत्ते के 10 प्रतिशत के बराबर उसकी तरफ से दिये जाने वाले योगदान को बढ़ाकर 14 प्रतिशत कर दिया है।
इस आशय का फ़ैसला मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया । यह भारत सरकार के वित्त विभाग मंत्रालय के वित्तीय सेवाओं संबंधी विभाग द्वारा 31 जनवरी, 2019 को जारी किये गए नोटिफिकेशन से सम्बन्धित है।
बैठक में मृत्यु-कम-सेवा मुक्ति ग्रैच्युटी का लाभ राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों को देने की मंजूरी दे दी है जिनमें 1 जनवरी, 2004 को या उसके बाद नयी पैंशन स्कीम के घेरे अधीन आने वाले कर्मचारी भी शामिल होंगे। एक जनवरी, 2004 को या उसके बाद भर्ती हुए कर्मचारियों में से किसी भी कर्मचारी की नौकरी के दौरान मृत्यु हो जाने पर उसके वारिसों को एक्स ग्रेशिया का लाभ देने की इजाज़त देने सम्बन्धी की गई विनती पर वित्त विभाग द्वारा उठाए गए कदमों को कार्य बाद मंजूरी दे दी है।
शर्मा
वार्ता
image