Tuesday, Apr 23 2024 | Time 21:43 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पंजाब की मंडियों में पहुंचा 67.05 लाख टन धान

चंडीगढ़, 25 अक्तूबर (वार्ता)पंजाब की मंडियों में कल तक 67 लाख टन से अधिक धान पहुंचा ।
धान को सरकारी एजेंसियाें और निजी मिल मालिकों ने खऱीदा । खाद्य आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि धान का सीजन खत्म होने से पहले मंडियों में खरीद तेजी पर है तथा सरकार ने चार लाख 53हजार 697 किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ देते आढ़तियाें / किसानों के बैंक खातों में 6781.60 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर कर दी । राज्य में हुई धान की कुल खऱीद में से 66 लाख 29 हजार 445 टन सरकारी एजेंसियों ने तथा 75 हजार 393 टन धान निजी मिल मालिकों ने खरीदा ।
प्रवक्ता ने बताया कि पनग्रेन ने 26 लाख 90 हजार टन, मार्कफैड 17 लाख 45 हजार टन और पनसप ने एक लाख 20 हजार टन से अधिक धान की खरीद की । पंजाब स्टेट वेयरहाऊसिंग कॉर्पोरेशन ने 794307 टन और एफ.सी.आई ने 108246 टन धान की खरीद की ।
प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश की मंडियों में 72 घंटे के अंदर 92.55 फीसदी धान की लिफ्टिंग भी मुकम्मल कर ली ।
शर्मा
वार्ता
image