Thursday, Apr 25 2024 | Time 02:04 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


दो अलग अलग मामलों में डेढ़ किलो से अधिक चरस बरामद

शिमला, 26 अक्टूबर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में कुल्लू पुलिस ने अलग अलग दो मामलों में एक किलो 514 ग्राम चरस सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आज यहां बताया कि कुल्लू के भुंतर पुलिस ने टीसीपी बजौरा में नाका लगाया हुआ था, इसी दौरान कुल्लू से मंडी जी रही एचआरटीसी की बस (एचपी -66ए-2204) को जांच के लिए रोका तो इस बस में सवार एक व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया। शक के आधार पर पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक किलो 200 ग्राम चरस बरामद की गई। व्यक्ति की पहचान टहल सिंह निवासी मौहल भुंतर के रूप में हुई।
दूसरे मामले में मनाली पुलिस ने नेहरूकुंड के पास गश्त के दौरान एक युवक को जाते हुए देखा। युवक वहां पर पुलिस को देखकर डर गया। इस पर पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 314 ग्राम चरस बरामद हुई। युवक की पहचान जोगिंद्र ठाकुर निवासी बालीचैकी औट जिला मंडी के रूप में हुई।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया पुलिस ने दो लोगों को चरस के साथ पकड़ा है। उन्होंने बताया कि पुलिस माद्क द्रव्य अधिनियम के तहत मामले दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।
सं शर्मा
वार्ता
image