Friday, Apr 19 2024 | Time 12:33 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


दिल्ली के स्कूल में सिख छात्रों से आरती करवाने पर एसजीपीसी ने जताया एतराज

अमृतसर, 28 अक्टूबर (वार्ता) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने दिल्ली के एक स्कूल में सिख छात्रों को हिन्दू परम्पराओं अनुसार आरती करवाने की सख़्त निंदा की है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के अशोक विहार स्थित एक स्कूल में सिख छात्रों से हिन्दू रिवाज के अनुसार आरती करवाई गई है। इस सम्बन्ध में एक वीडियो से इसका खुलासा हुआ।
एसजीपीसी के मुख्य सचिव डाॅ. रूप सिंह ने इस पर सख़्त प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि हर धर्म के अपने सिद्धांत हैं। सिख धर्म की रिवाज, मर्यादा और पहचान निराली है। इसे अन्य धर्मों के साथ जोड़ने का प्रयास बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि शैक्षिक संस्थान का विद्यार्थियों को अनुशासन में रखना चाहिये। उन्होने कहा कि छोटे छोटे सिख बच्चों को हिन्दू धर्म की रिवाज में ढालना सिख धर्म पर हमला है।
डाॅ. रूप सिंह ने कहा कि यह मामला बेहद संजीदा है और इस सम्बन्धित दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति को जांच के लिए लिखा जा रहा है।
सं ठाकुर, उप्रेती
वार्ता
image