Saturday, Apr 20 2024 | Time 07:26 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


अबोहर और फाजिल्का में लगेंगे विशेष पासपोर्ट शिविर

अमृतसर, 30 अक्तूबर (वार्ता) करतारपुर गलियार के रास्ते पाकिस्तान जाने वाले श्रद्धालुओं के पासपोर्ट बनाने के लिए अबोहर और फाजिल्का में विशेष शिविर लगाए जाएंगे।
अमृतसर के पासपोर्ट अधिकारी मुनीश कपूर ने बुधवार को बताया कि करतारपुर गलियारा को लेकर इस वर्ष पासपोर्ट बनाने वालों की संख्या में गत वर्ष की अपेक्षा काफी इजाफा हुआ है। उन्होंने बताया कि करतारपुर जाने के लिए पासपोर्ट होना ज़रूरी है और पासपोर्ट दफ़्तर की तरफ से अबोहर और फाजिल्का के लोगों की सुविधा के लिए एक दिवसीय विशेष कैंप लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह कैंप 5 नवंबर को फाजिल्का के लोगों के लिए आईटीआई मलोट रोड में और 6 नवंबर को अबोहर के लोगों के लिए डीएबी कालेज आफ एजुकेशन हनूंमानगड़ रोड अबोहर में प्रातःकाल 9:30 बजे से ले कर शाम 4:30 बजे तक चलेगा। उन्होंने बताया कि अबोहर और फाजिल्का के निवासी कैंप में 200 -200 पंजीकरण करवा सकते हैं।
31 अक्तूबर के बाद विभाग की वेब साइट पर फीस जमा करवा कर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। इन कैंपों में आए व्यक्तियों के पासपोर्ट प्राथमिक्ता के आधार पर बनाये जाएंगे।
सं ठाकुर राम
वार्ता
image