Friday, Mar 29 2024 | Time 06:26 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


अवैध कालोनी काटने पर 11 लोगाें के खिलाफ मामला दर्ज

जींद, 31 अक्तूबर(वार्ता) हरियाणा में जींद जिले में नरवाना के निकट कृषि योग्य जमीन पर अवैध रूप से कालोनी काटने को लेकर पुलिस ने जिला नगर योजनाकार की शिकायत पर 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने आज यहां बताया कि जिला नगर योजनाकार ललित हुडा ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि नरवाना के निकट कृषि योग्य जमीन पर अवैध रूप से कालोनी काटी गई है जो सरकारी नियमों के खिलाफ है। नियमानुसार कृषि योग्य जमीन को रिहायशी इलाके में बदलने के लिए विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना पड़ता है। इसके बावजूद कुछ लोगों ने कृषि योग्य जमीन पर प्लाट काट दिए। जिस पर विभाग ने मालिकों को नोटिस जारी किए लेकिन उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिए।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर चीनू, विद्या देवी, कांता, अमोद कुमार, सुलोचना, नरेश, जीवन, बीना देवी, नरेश, अनीता, सुनीता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
सं.रमेश1942वार्ता
image