Tuesday, Apr 16 2024 | Time 20:48 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


जम्मू-कश्मीर के धर्म गुरुओं के लिए धार्मिक सद्भाव यात्रा आयोजित

जालंधर, 05 नवम्बर (वार्ता) सेना की पैंथर डिवीजन ने ‘एक कदम अमन की ओर’ विषय के तहत अमृतसर में दो से चार नवंबर तक जम्मू-कश्मीर के राजौरी एवं रेयासी के धर्म गुरुओं (मौलवी, पंडित और ग्रंथी) के लिये धार्मिक सद्भाव यात्रा आयोजित की।
सद्भाव यात्रा के आयोजन के दौरान धर्म गुरुओं को वाघा-अटारी सीमा, गोविंदगढ़ किला, विभाजन संग्रहालय एवं स्वर्ण मंदिर का भ्रमण करवाया गया। उन्होंने अमृतसर छावनी एवं खासा मिलिट्री स्टेशन के अधिकारियों से भी विचार-विमर्श किया।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस सद्भाव यात्रा का आयोजन धर्म गुरुओं को बाहरी वातावरण से रूबरू करवाने और आत्म विकास के प्रयासों से अवगत करवाना तथा भारत की विविधता एवं सांस्कृतिक विरासत से परिचित करवाने के साथ-साथ आत्मनिर्भरता और प्रेरित होने के लिये मंच प्रदान करना था। यह प्रयास जम्मू-कश्मीर के लोगों के दिल और मन को जीतने और राष्ट्रीय सदभाव एवं अखंडता को बढ़ावा देने के लिए भारतीय सेना द्वारा किये जा रहे प्रयासों में से एक था।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image