Saturday, Apr 20 2024 | Time 10:59 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पुलिस अधीक्षक ने दिया दुर्घटना में मारे गये पुलिसकर्मी की पत्नी को 30 लाख का चेक

कैथल, 07 नवंबर (वार्ता) कैथल के पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र तेज ने दुर्घटना में मारे गये एक हेड कांस्टेंबल की पत्नी को आज 30 लाख रुपये का चेक दिया।
इस अवसर पर श्री तेज ने कहा कि दुर्घटना में किसी की भी मौत हो सकती है और कोई किसीकी जिंदगी वापस नहीं लौटा सकता लेकिन थोड़ी आर्थिक सहायता से उस व्यक्ति का परिवार सम्मान से जिंदगी जी सकता है।
पुलिसकर्मियों की दुर्घटना में या प्राकृतिक मृत्यु की सूरत में आर्थिक सहायता की यह योजना हरियाणा पुलिस एचडीएफसी बैंक से मिलकर चला रही है जिसके तहत बैंक अब तक 428 परिवारों को लगभग 36 करोड़ रुपये दे चुका है।
इस मामले में पुलिसकर्मी की इसी साल चार मई को पोल्ट्री फार्म पर आग लगने की दुर्घटना में मौत हो गई थी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एचडीएफसी बैंक के साथ 2015 में इस आशय का करार किया गया था जब जिले में छह मौतें दुर्घटनाओं में और 14 प्राकृतिक मौतें हुई थीं।
सं महेश
वार्ता
image