Saturday, Apr 20 2024 | Time 11:24 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कोविंद ने गुरूद्वारा श्री बेर साहिब में माथा टेका

सुल्तानपुर लोधी 12 नवंबर (वार्ता) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरूद्वारा श्री बेर साहिब में माथा टेका और यहां आयोजित समारोह में शामिल हुए।
केसरी पगड़ी पहने श्री कोविंद ने गुरूद्वारा श्री बेर साहिब में माथा टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा उपस्थित संगत को प्रकाश पर्व की बधाई दी। श्री कोविंद सुल्तानपुर में पंजाब सरकार द्वारा आयोजित समारोह में शामिल हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रकाश पर्व को मनाने के लिए पंजाब सरकार तथा एसजीपीसी द्वारा अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर उन्होंने अरदास में शामिल हुए तथा कीर्तन का श्रवण किया। इस अवसर पर उनके साथ शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान भाई गोविंद सिंह लौंगोवाल, एसजीपीसी की पूर्व अध्यक्ष बीबी जगीर कौर, जत्थेदार तोता सिंह, पंजाब के राज्यपाल वी पी बदनौर, पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनकी पत्नी परनीत कौर, ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री सिकंदर सिंह मलूका, सांसद शाम सुंदर अरोड़ा भी उपस्थित थे।
भाई लौंगोवाल ने राष्ट्रपति को सिरोपा देकर सम्मानित किया।
ठाकुर, प्रियंका
वार्ता
image