Thursday, Apr 25 2024 | Time 14:07 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कोहरे से हवाई सेवा प्रभावित ,अगले तीन दिनों में इससे राहत के आसार नहीं

कोहरे से हवाई सेवा प्रभावित ,अगले तीन दिनों में इससे राहत के आसार नहीं

चंडीगढ़ , 12 नवंबर (वार्ता)पश्चिमोत्तर क्षेत्र में हल्की धुंध या कोेहरे के कारण हवाई तथा सड़क यातायात पर असर पड़ा और अगले तीन दिनों में इससे राहत के आसार नहीं हैं ।

मौसम केन्द्र के अनुसार पंजाब में अलगे तीन दिन मौसम खुश्क रहने के बाद बारिश के आसार हैं तथा उसके बाद भी कोहरा पड़ने की संभावना है । हरियाणा में मौसम खुश्क रहेगा । क्षेत्र में आज हिसार , लुधियाना और सुंदरनगर में कोहरा रहा तथा कुछ स्थानों पर धुंध रही । तेज धूप नहीं खिलने से मौसम में ठंड बनी रही ।

आदमपुर ,करनाल और हिसार और फरीदकोट सबसे ठंडे स्थान रहे जहां न्यूनतम पारा नौ डिग्री दर्ज किया गया । चंडीगढ़ ,नारनौल , रोहतक ,अमृतसर ,गुरदासपुर का पारा क्रमश: 12 डिग्री , अंबाला 13 डिग्री , लुधियाना तथा पटियाला 11 डिग्री ,बठिंडा और हलवारा 10 डिग्री , श्रीनगर एक डिग्री , जम्मू का पारा 13 डिग्री रहा ।

हिमाचल प्रदेश मेें हिमपात के कारण ठंड ने जोर पकड़ लिया है । मनाली का पारा चार डिग्री , शिमला 10 डिग्री , सुंदरनगर छह डिग्री , भुंतर छह डिग्री , धर्मशाला 12 डिग्री , कल्पा तीन डिग्री , नाहन 14 डिग्री , सोलन छह डिग्री , उना 11 डिग्र्री रहा ।

हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिलों में न्यूनतम पारा तेजी से नीचे चला गया है। पहाड़ों पर 14 से 16 नवंबर तक मौसम खराब बना रहेगा। किन्नौर, लाहुल स्पीति, केलांग, कल्पा सहित धौलाधार पर्वत शृंखलां पर फिर से बर्फबारी होने की संभावना जताई है जबकि शिमला, कुल्लू, सोलन, चंबा, सिरमौर व मंडी में कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं । साफ बना रहेगा। 14 से 16 नवंबर तक पश्चिमी विक्षोभ का राज्य पर असर पड़ने के आसार हैं ।

शर्मा

वार्ता

image