Friday, Apr 19 2024 | Time 15:35 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हरियाणा सरकार ने बनाई आर्थिक सलाहकार परिषद

चंडीगढ़, 12 नवंबर (वार्ता) हरियाणा सरकार ने प्रदेश में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए आज आर्थिक सलाहकार परिषद के गठन की घोषणा की।
एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार उद्योग एवं वाणिज्य विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। परिषद के प्रमुख मुख्यमंत्री होंगे। जबकि परिषद के अन्य सदस्यों में विभिन्न सरकारी विभागों के मंत्रियो, अधिकारियों के साथ निजी क्षेत्र से भी लोग शामिल होंगे।
निजी क्षेत्र से सदस्यों में रियल इस्टेट, बैंकिंग, आईटी समेत विभिन्न क्षेत्रों, औद्योगिक संगठनों, शैक्षणिक संस्थानों से भी लोग होंगे।
परिषद का गठन पांच सालों के लिए किया गया है और इसमें सरकार के प्रतिनिधि स्थायी सदस्य होंगे जबकि निजी क्षेत्र के सदस्यों का कार्यकाल दो साल का होगा।
परिषद के गठन का उद्देश्य समृद्धि व रोजगार उत्पन्न करने का लक्ष्य रखते हुए विभिन्न आर्थिक मुद्दों, विकास नीतियाें पर विमर्श करना है।
महेश विक्रम
वार्ता
image