Wednesday, Apr 24 2024 | Time 01:25 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पंजाब में 1.55 लाख टन से अधिक धान की खरीद, 24574 करोड़ रुपए का भुगतान

चंडीगढ़, 15 नवम्बर(वार्ता) पंजाब की मंडियों में गत 14 नवम्बर तक 15515747 टन धान की खरीद की गई है तथा इसमें से 99.41 प्रतिशत धान का उठान हो चुका है और 1067521 किसानों को उनकी धान खरीद के बदले 24574 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया है।
सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि राज्य में संगरूर जिला 1654691 टन धान की खरीद के साथ अग्रणी है। इसके बाद लुधियाना, मोगा और पटियाला जिलों में क्रमश: 1626361, 1206246 और 1202459 टन धान की खरीद की। राज्य में 14 नवम्बर तक सरकारी एजेंसियों और निजी मिल मालिकों ने कुल आवक में से क्रमश: 15411761 टन और निजी मिलों ने 103986 टन धान की खरीद की है।
प्रवक्ता के अनुसार सरकारी खरीद एजेंसियों में पनग्रेन ने 63928821 टन, मार्कफैड ने 3953925 टन और पनसप ने 3144340 टन, पंजाब राज्य भंडारण निगम ने 1713452 टन और भारतीय खाद्य निगम ने 207160 टन धान खरीदा है। मंडियों से 72 घंटे के निर्धारित समय के भीतर 99.41 फीसदी धान का उठान कर लिया गया है।
रमेश1520वार्ता
image