Friday, Mar 29 2024 | Time 12:53 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


घरों के ऊपर से गुजरते बिजली के तारों को हटाया जाएगा : रणजीत सिंह

सिरसा, 17 नवंबर (वार्ता) हरियाणा बिजली, जेल व अक्षय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने आज कहा कि प्रदेश में घरों के ऊपर से गुजरने वाले बिजली के तारों को प्राथमिकता आधार पर हटाया जायेगा क्योंकि इस कारण कई बार हादसे हुए हैं।
रणजीत सिंह यहां उनके सम्मान में आयोजित समारोह में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि सिरसा जिले में व्याप्त नशा तस्करी को जड़ से खत्म किया जाएगा। उन्होंने मंच के माध्यम से पुलिस विभाग के अधिकारियों को कहा कि या तो वे इस पर अकुंश लगा दें वरना सिरसा छोड़कर चले जाएं । उन्होंने कहा कि नशा तस्करी में संलिप्त अधिकारियों व कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा कि ढाणियों में रहने वालों के लिए बिजली की समस्या को खत्म करने के लिए अक्षय ऊर्जा सिस्टम सब्सिडी पर उपलब्ध करवाया जाएगा जिससे वे पंखे व लाईटें जला सकेंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी अब अपनी मनमानी नहीं कर पाएगा उसे सीमित समय सीमा में जनता की समस्याओं को सुलझाना होगा।
उन्होंने दावा किया कि अगले तीन माह के अंदर-अंदर प्रदेश में बिजली संबंधी सुधार देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा, “मैं खाने या कमाने नहीं आया, मैं तो सिर्फ सुधारने आया हूं।“
सं महेश
वार्ता
image