Friday, Mar 29 2024 | Time 05:06 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


आयकर विभाग ने भूखंड कुर्क किया

फगवाड़ा, 21 नवंबर (वार्ता) पंजाब के फगवाड़ा में आयकर विभाग ने आज एक भूखंड कुर्क किया क्योंकि वित्त वर्ष 2010-11 में जिस महिला ने 72 लाख रुपये में वह भूखंड खरीदा था, रकम का स्रोत नहीं बता पाई।
आयकर विभाग के अतिरिक्त आपयुक्त राजेश बाली ने बताया कि भुलाराई गांव में 23 कनाल 18 मर्ले का भूखंड कुर्क किया गया जो चेहेरू गाव निवासी सुखविंदर कौर के नाम था। उन्होंने बताया कि विभाग ने रकम के स्रोत न बता पाने के बाद आयकर अधिनियम के तहत जुर्माने समेत 79 लाख रुपये का नोटिस महिला को भेजा था। जब बार-बार रिमाइंडर भेजने के बाद रकम जमा नहीं करवाई गई तो आयकर विभाग ने भूखंड कुर्क कर लिया जिसकी अब नीलामी की जाएगी।
सं महेश विक्रम
वार्ता
image