Saturday, Apr 20 2024 | Time 15:31 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पराली जला रहे किसान के खेत फायर बिग्रेड की गाड़ी लेकर पहुंचे एसडीएम

मलोट, 21 नवंबर (वार्ता) पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिले के मलोट के उप मंडलीय अधिकारी (एसडीएम) गोपाल सिंह को पता चला कि भगवानपुरा गांव में एक किसान ने अपने खेत में पराली को आग लगाई है तो वह फायर ब्रिगेड की गाड़ी लेकर पहुंचे, आग बुझवाई और किसान के खिलाफ एफआईआर दाखिल करने के निर्देश दिये।
श्री सिंह ने मीडिया को बताया कि उप मंडल के किसानों को अपील की गई है कि वह पराली को आग न लगाएं। उन्होंने कहा कि पराली जलाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश हैं और जो कोई भी आदेशों की उल्लंघना करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य किसी को परेशान करना नहीं है, परंतु आग लगाने से वातावरण प्रदूषित होता है।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार जिले में अब तक पराली जलाने के आरोप में 181 मामले दर्ज किए गए है। इसके साथ ही सैटेलाईट के माध्यम से 3500 जगहों का पता चला था, जिनमें 2650 की पहचान हो गई है। इस दौरान खेतीबाड़ी विभाग ने 1000 चालान करके करीब 25 लाख रूपए के जुर्माने किए हैं।
सं महेश विक्रम
वार्ता
image