Friday, Apr 19 2024 | Time 18:34 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


ओट केन्द्रों पर 20 हजार से ज्यादा नशा पीड़ितों का हुआ इलाज

अमृतसर, 22 नवंबर (वार्ता) पंजाब सरकार की ओर से राज्य से नशा खत्म करने के लिए शुरू किए गए नो ‘ओट’ केन्द्रों पर अब तक 20308 नशा पीड़ितों का इलाज किया जा रहा है।
जिला उपायुक्त शिवदुलार सिंह ढिल्लों ने आज बताया कि अमृतसर सीमावर्ती जिला होने के कारण नशे से काफ़ी प्रभावित है। इस क्षेत्र में शुरू किए गए ओट केन्द्रों पर 20 हजार से अधिक पीड़ित इलाज के लिए पहुच रहे हैं जिनमें लगभग 50 महिलाएं और 62 छोटी आयु के बच्चे भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस अभियान में डैपो मुहिम का विशेष योगदान रहा है। जिले में लगभग 45 हजार डैपो रजिस्टर्ड हुए हैं।
श्री ढिल्लों ने बताया कि इसके इलावा बड्डी प्रोग्राम के अंतर्गत 1339 स्कूलों में नोडल अफसर बनाये गए हैं, जो हर शुक्रवार को बच्चों को नशों के बुरे प्रभावों बारे जागरुक करवा कर उनको इससे दूर रखने के लिए मानसिक तौर पर तैयार कर रहे हैं।
सं.ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image