Friday, Apr 19 2024 | Time 11:26 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हैफेड देगा किसानों को उर्वरक के प्रति बैग पर 50 रूपये की छूट

चंडीगढ़, 22 नवम्बर(वार्ता) हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति और विपणन महासंघ लिमिटेड (हैफेड) ने किसानों को डीएपी उर्वरक की बिक्री पर 50 रुपये प्रति बैग की विशेष छूट देने का निर्णय लिया है जो 31 मार्च 2020 तक जारी रहेगा।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य के किसानों के हित में हैफेड के निदेशक मंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक की अध्यक्षता हैफेड के चेयरमैन सुभाष कत्याल ने की। बैठक में यह बताया गया कि हैफेड किसानों के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले डीएपी और यूरिया उर्वरक उपलब्ध करा रहा है जो पैक्स के विक्री केंद्रों के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर और साथ ही सहकारी विपणन समितियों में उपलब्ध हैं।
प्रवक्ता के अनुसार इन केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में डीएपी उर्वरक की व्यवस्था के अलावा, चालू रबी सीजन के दौरान किसानों को समय पर उर्वरक की उपलब्धता के लिए 0.92 लाख मीट्रिक टन यूरिया की भी अग्रिम तैयारी की गई है और काफी मात्रा में आपूर्ति पाइपलाइन में है। राज्य के किसानों को इन उर्वरकों की समय पर उपलब्धता बनाने में हैफेड महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
रमेश2020वार्ता
image