Saturday, Apr 20 2024 | Time 20:32 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सीटू का तेरहवां प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आज से

सीटू का तेरहवां प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आज से

सिरसा,23नवबंर(वार्ता) सेंट्रल ट्रेड यूनियंस (सीटू ) का तेरहवां प्रदेश स्तरीय दो दिवसीय सम्मेलन 24 से 26 नवंबर तक सिरसा में होगा।

सिरसा के रेलवे मैदान में प्रस्तावित इस सम्मेलन में सीटू की राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरेड हेमलता एवं राष्ट्रीय सचिव कामरेड ए आर सिंधु सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।

उपरोक्त जानकारी देते हुए सेंट्रल ट्रेड यूनियन्स (सीटू ) के जिलाध्यक्ष कृपा शंकर त्रिपाठी ने आज यहां बताया कि इस सम्मेलन में प्रदेश भर से हज़ारों की संख्या में कर्मचारी, मज़दूर, मेहनतकश वर्ग व किसान हिस्सा लेंगे। सम्मेलन में केंद्र व राज्य सरकार की जन व कर्मचारी विरोधी नीतियों को लेकर विरोध जतायेंगे । मौजूदा सरकार से सरकारी विभागों में निजीकरण, पुरानी पैंशन बहाल करने, न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपये प्रतिमाह करने, श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ, शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, बिजली, पानी जैसे सरकारी विभागों में जन सेवाओं को बचाने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, दवाइयों को जी.एस.टी के दायरे से बाहर करने,ऑनलाइन दवा बिक्री को बंद करने का आह्वान किया जाएगा।

श्री त्रिपाठी ने बताया कि इस सम्मेलन को माकपा हरियाणा इकाई के सचिव कामरेड सुरेंद्र मालिक, सीटू के प्रदेशाध्यक्ष कामरेड सतवीर सिंह, राज्य महासचिव कामरेड जय भगवान व सर्व कर्मचारी संघ के राज्य अध्यक्ष कामरेड सुभाष लांबा संबोधित करेंगे। इस दौरान सीटू व सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित सभी यूनियन के पदाधिकारी भाग लेंगे।

सं शर्मा

वार्ता

image