Thursday, Mar 28 2024 | Time 19:08 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पंजाब में 162.74 लाख टन धान खरीद, किसानों को 28027.66 करोड़ का भुगतान

चंडीगढ़, 25 नवम्बर(वार्ता) पंजाब में 24 नवम्बर तक सरकारी एजेंसियों और निजी मिलों ने राज्य की विभिन्न मंडियों से 162.74 लाख टन धान की खऱीद की है और 1119762 किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ देते हुए सरकार ने 28027.66 करोड़ रुपए का भुगतान किया है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुये बताया कि कुल धान खऱीद में से 16158803 टन सरकारी एजेंसियों ने तथा 115261 टन निजी मिलाें ने खरीदा है। सरकारी एजेंसियों में पनग्रेन ने 6707105 टन, मार्कफैड ने 4143122 टन और पनसप ने 3306663 टन, पंजाब भंडारण निगम ने 1780741 टन और केंद्रीय एजेंसी भारतीय खाद्य निगम ने 221172 टन धान खरीदा है। प्रवक्ता के अनुसार मंडियों से 16158803 टन धान का उठान किया जा चुका है।
रमेश1457वार्ता
image