Wednesday, Apr 24 2024 | Time 18:09 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पराली जलाने से रोकने में विफलता पर तीन सरपंच, पांच नंबरदार निलंबित

सिरसा, 26 नवंबर (वार्ता) हरियाणा में फतेहाबाद जिले में पराली जलाए जाने वाले गांवों के सरपंचों और नंबरदारों की जवाबदेही निर्धारित करते हुए तीन गांवों के सरपंच और 5 नंबरदारों को निलबित करने के आदेश दिए गये हैं।
फतेहाबाद के उपायुक्त धीरेन्द्र खटकड़ा ने गांव भट्टू खुर्द के सरपंच वीरेन्द्र सिंह, अहरवां के सरपंच जसवंत सिंह और हिजरावां खुर्द की सरपंच राज रानी को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए है। उपायुक्त धीरेंद्र खटकड़ा ने बताया कि तीनों सरपंचों ने अपने-अपने गांव में पराली जलाए जाने की घटनाओं में लगाई गई ड्यूटी को सही तरीके से नहीं निभाया। इसी तरह गांव हिजरावा खुर्द के नंबरदार अमरजीत सिंह व रमेश कुमार, गांव अहरवां के जीत राम तथा भट्टू खुर्द के नंबरदार राम कुमार व सुरजीत सिंह को निलंबित करने के आदेश दिए।
सं महेश
वार्ता
image