Thursday, Apr 25 2024 | Time 00:34 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कबड्डी विश्व कप के लिये छह विदेशी टीमों को अनापत्ति प्रमाणपत्र:पोपली

चंडीगढ़, 26 नवम्बर(वार्ता) पंजाब में एक से नौ दिसम्बर तक आयोजित किये जाने वाले कबड्डी विश्व कप में भाग लेने वाली आठ में से छह विदेशी टीमों को केंद्र सरकार ने अनापत्ति प्रमाण(एनओसी) पत्र जारी कर दिया है।
राज्य के खेल विभाग के निदेशक संजय पोपली ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि शेष दो पाकिस्तान और कैनाडा की टीमों को भी जल्द ही एनओसी मिलने की सम्भावना है। उन्होंने बताया कि खेल विभाग इन दो टीमों के लिये एनओसी जारी कराने के लिये केंद्र सरकार के सम्पर्क में है और जल्द ही इन्हें भी हरी झंडी मिलेगी।
श्री पोपली के अनुसार भारत के अलावा कबड्डी विश्व कप में पाकिस्तान, कनाडा, अमरीका, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, श्रीलंका, केन्या और न्यूजीलैंड की टीमें हिस्सा लेंगी। उन्होंने बताया कि टीमों के ठहरने और इनके सुरक्षा के इंतज़ाम पूरे किये गये हैं।
रमेश1914वार्ता
image