Friday, Mar 29 2024 | Time 17:39 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हंबड़ां में जन संगठनों ने किया प्रदर्शन

लुधियाना, 26 नवंबर (वार्ता) पंजाब के लुधियाना जिले के हंबड़ां कांड में कार्रवाई न होने, जनवादी संगठनों के नेताओं की गिरफ्तारियों के विरोध में हंबड़ां हत्याकांड दमन विरोधी संघर्ष समिति ने आज पुलिस पर वायदाखिलाफी का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
समिति ने आरोप लगाया कि 21 नवंबर को सहायक पुलिस आयुक्त (पश्चिम) समीर वर्मा ने हत्याकांड में कार्रवाई और जन संगठनों के नेताओं पर दर्ज मामले वापस लेने व उनकी रिहाई का वायदा किया था पर यह मानी हुई मांगें पूरी नहीं की गईं। इसके विरोध में श्री वर्मा के सराभा नगर कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया गया।
समिति ने ऐलान किया है कि अगर प्रशासन का यही रवैया रहा तो पांच दिसंबर को और तीखा संघर्ष किया जाएगा।
समिति ने अपनी मांगें दोहराईं कि मालिक के पीट-पीट कर मारे गये पलाईवुड फैक्ट्री मजदूर 15 वर्षीय लवकुश (मूल रूप से झारखंड निवासी) के परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए संघर्षशील संगठनों के 10 नेताओं पर दाखिल नाजायज मामला रद्द किया जाए और मालिक (ठेकेदार) के विरुद्ध धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया जाये व गिरफ्तार कि जाए।
सं महेश
वार्ता
image