Friday, Apr 19 2024 | Time 10:11 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


क्षेत्र में ओलावृष्टि या बूंदाबांदी से मौसम ठंडा

चंडीगढ़ ,27 नवंबर (वार्ता )पश्चिमोत्तर क्षेत्र में पिछले चौबीस घंटों में कहीं कहीं ओलावृष्टि के साथ बूंदाबांदी या बारिश हुई तथा अगले चौबीस घंटों में कई स्थानों पर बारिश के आसार हैं ।
मौसम केन्द्र के अनुसार क्षेत्र में कहीं कहीं मेघ गर्जन के साथ बारिश के आसार हैं । चंडीगढ़ में कल 15 मिमी ,अंबाला 31 मिमी , हिसार पांच मिमी ,लुधियाना छह मिमी , पटियाला सर्वाधिक 49 मिमी ,हजवारा 23 मिमी , आदमपुर तीन मिमी ,बठिंडा नौ मिमी , सिरसा आठ मिमी सहित हरियाणा तथा पंजाब के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई ।
बादल छाये रहने से न्यूनतम पारे में कुछ उछाल दर्ज किया गया । हिसार ,चंडीगढ़ ,दिल्ली ,लुधियाना , पटियाला और सिरसा का पारा क्रमश:14 डिग्री , अंबाला 13 डिग्री , नारनौल 12 डिग्री , रोहतक 16 डिग्री , भिवानी 12 डिग्री ,अमृतसर 13 डिग्री ,आदमपुर 11 डिग्री , हलवारा 15 डिग्री , बठिंडा 16 डिग्री ,गुरदासपुर 11 डिग्री रहा । सारे दिन सूर्य की बादलों के बीच आंख मिचौनी चलती रही ।
श्रीनगर में छह मिमी बारिश तथा पारा दो डिग्री और जम्मू 14 डिग्री रहा । हिमाचल प्रदेश में चोटियों पर हिमपात और निचले स्थानों पर बारिश होने से शीत लहर शुरू हो गयी है । कल्पा में 32 मिमी ,सोलन 17 मिमी सहित कुछ स्थानों पर बारिश तथा हिमपात हुआ ।
शिमला का पारा चार डिग्री , मनाली तीन डिग्री , कल्पा शून्य से कम एक डिग्री , कांगडा ,सुंदरनगर ,मंडी ,उना तथा नाहन का पारा क्रमश: 10 डिग्र्री ,भुंतर नौ डिग्री ,धर्मशाला आठ डिग्री , सोलन अाठ डिग्री रहा । अगले चौबीस घंटों में हिमपात तथा बारिश के आसार हैं ।
शर्मा
वार्ता
image