Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:19 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र नौ दिसम्बर से तपोवन में

धर्मशाला, 27 नवम्बर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र नौ से 14 दिसम्बर तक यहां तपोवन में आयोजित किया जाएगा जिसमें कुल छह बैठकें होंगी।
कांगड़ा जिला उपायुक्त राकेश प्रजापति ने बुधवार को यहां सत्र की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक के उपरांत यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित विधानसभा सत्र के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन ने कहा कि विधानसभा सत्र के लिये सुरक्षा व्यवस्था की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। यातायात एवं पार्किंग की उपयुक्त व्यवस्था की जाएगी ताकि आम जनता को कोई असुविधा न हो।
सं.रमेश1835वार्ता
image